Pages

पीजीआई में मजदूर की पीट पीटकर कर दी हत्या, एक हिरासत में

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के हैवतमऊ में बीती रात पुरानी रजिंश को लेकर रिश्तेदारो के बीच हुए विवाद के बाद घायल 26 वर्षीय मजदूर की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई द्वारा हमले के बाद लिखवाए गए मारपीट के मुकदमे को हत्या के मुकदमे मे तरमीम कर दिया।



मृतक के भाई द्वारा नामजद कराए गए तीन आरोपियो में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन्स्पेक्टर का कहना है कि आरोपी और मृतक चचेरे भाई है। जानकारी के अनुसार पीजीआई थाना क्षेत्र के एलडीको हैवतमऊ मे अपने परिवार के साथ रहने वाला 26 वर्षीय अर्जुन रावत मजदूरी करता था। अर्जुन सोमवार की शाम अपने घर से मजदूर करने के लिए पीजीआई जा रहा था तभी हैवतमऊ के पास अर्जुन को हैवतमऊ के रहने उसके चचेरे भाई सिकन्दर, पितम्बर और दिलीप ने रोक लिया। वाद विवाद के बाद तीनो ने अर्जुन पर लात घूसो और लाठी डंडो से हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया।



रिश्तेदारो के हमले मे घायल अर्जुन को पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। सोमवार को अर्जुन को लाठी डंडो से पीट कर घायल करने वाले तीनो आरोपियो के खिलाफ अर्जुन रावत के भाई आजाद रावत ने पीजीआई थाने मे 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन दबंग चचेरे भाईयों के हमले मे घायल अर्जुन की मौत हो गई इस लिए कल लिखे गए मुकदमे को अब पुलिस ने हत्या के मुकदमे मे तरमीम कर दिया है।



इन्स्पेक्टर पीजीआई के.के. मिश्रा ने बताया कि अर्जुन और सिकन्दर के बीच प्रापर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अर्जन और आरोपियो के बीच झगड़ा हो चुका है। पुलिस ने तीनो नामजद आरोपियो मे से एक दिलीप को आज हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब नामजद अन्य दो आरोपियो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ