Pages

त्योहारों में अपने घर जाना होगा आसान, रेलवे बोर्ड ने आपकी सहूलियत का रखा ध्यान, चलेंगी ये ट्रेनें

नई दिल्ली। आगामी त्योहारों को लेकर आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी। झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 392 नयी  रेलगाड़ियां चलाए जाने की अनुमति मिल गयी है। हालांकि ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जा रही हैं। खास बात यह है कि ये ट्रेने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर इन ट्रेनों में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही लोग यात्रा कर सकेंगे।



झारखंड से 9 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, जिसमें रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-हावड़ा, टाटा-हावड़ा ट्रेन शामिल हैं. रेलवे बोर्ड ने हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ-साथ हटिया-यशवंतपुर, टाटा-यशवंतपुर और टाटा-पटना ट्रेन को भी हरी झंडी दे दी है। 


बिहार एवं पश्चिम बंगाल से भी अलग-अलग राज्यों के लिए ट्रेन चलेंगी। सियालदह से जयनगर, न्यू जलपाईगुड़ी एवं जम्मूतवी के लिए ट्रेन को मंजूरी दी गयी है, तो हावड़ा से रक्सौल के बीच चलने वाली ट्रेन को भी मंजूरी दे दी गयी है। 



बिहार के गया से नयी दिल्ली, पटना से मुंबई, दरभंगा से मैसूर, राजेंद्र नगर से जम्मूतवी, रक्सौल से मुंबई, राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली, बरौनी से केरल के एर्नाकुलम, राजेंद्रनगर से हावड़ा, गया से चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन, पाटलिपुत्र स्टेशन से यशवंतपुर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी गयी है.एलटीटीइ से दरभंगा, पुणे से दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल से रांची, आनंद विहार से दरभंगा, आनंद विहार से बरौनी, आनंद विहार से जयनगर, आनंद विहार से भागलपुर, आनंद विहार से पटना के लिए भी ट्रेन की शुरुआत की गयी है।



196 स्पेशल ट्रेनों में पूर्व रेलवे के खाते में आठ ट्रेनें व दक्षिण पूर्व रेलवे की झोली में कुल 16 ट्रेनें आयी हैं. पूर्व रेलवे व दक्षिण पूर्व रेलवे को मिलाकर कुल 24 ट्रेनें हैं, जो हावड़ा, सियालदह व कोलकाता से खुलेंगी। इन सभी ट्रेनों में मिथिलांचल के लिए चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। मिथिलांचल के लिए ट्रेनों की घोषणा होने से कोलकाता व उप-नगरीय इलाकों में रहने वाले मिथिलांचल के लोगों में खुशी है. उल्लेखनीय है कि मिथिलांचल के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग पर मिथिला विकास परिषद ने पिछले दिनों फेयरली प्लेस व सियालदह स्टेशन पर प्रदर्शन किया था।



 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ