Pages

आपके पास है राशनकार्ड तो मिलेंगे 2500 रुपये नकद

नई दिल्ली। आपके पास राशन कार्ड है तो राज्य सरकार आपको 2500 रुपए कैश देगी। तमिलनाडु सरकार ने पोंगल उत्सव की खुशी में कैश देने की घोषणा की है। सीएम पलानीस्वामी के मुताबिक पोंगल पैकेज से 2.6 करोड़ कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह राशि राशन कार्ड धारकों को पोंगल त्योहार से पहले दी जाएगी। 


मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने चावल लेने के लिए सभी कार्डधारकों को 2500 रुपए नकद देने का ऐलान किया है। इस राशि का वितरण 4 जनवरी से शुरू होगा। इससे सभी लोग फसल उत्सव खुशी से मना सकेंगे। 

राशनकार्ड धारकों को सस्ती चीनी भी उपलब्ध करायी गयी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, पोंगल पैकेज से 2.6 करोड़ कार्डधारकों को फायदा होगा और पोंगल त्योहार से पहले उन्हें बांटा जाएगा। पोंगल त्योहार 14 जनवरी को होगा। 

तमिलनाडु सरकार ने पिछले साल भी चावल खरीदने के लिए एक हजार रुपए दिए थे और इस साल इसे 1500 रुपए बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया है। इसके अलावा एक किलो चावल, चीनी और एक गन्ना भी मुफ्त दिया जा रहा है। 

 AIADMK सरकार ने 2014 में राज्य के लोगों के लिए 1 किलो चावल और 1 किलो चीनी के साथ 100 रुपए देने की शुरुआत की थी। 2018 में इस राशि को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ