Pages

महिला हिंसा के मामलों में पुलिस के सामने कारवाई की चुनौती



लखनऊ।
एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स (आली) की ओर से शनिवार को पुलिस उप आयुक्त, महिला अपराध और सुरक्षा कार्यालय में पुलिस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में महिला हिंसा के मामलों में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई और इससे जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई। 

आयोजन में पुलिस कर्मियों ने ज़मीनी स्तर पर काम करते हुए सामने आने वाली चुनौतियां साझा कीं। इस कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न थानों के 22 पुलिस कर्मी मौजूद रहे। साथ ही लखनऊ की डीसीपी (वुमेन क्राइम) रुचिता चौधरी भी उपस्थित रहीं। 

वर्कशॉप के दौरान आली की कार्यकारी निदेशक और वकील रेनू मिश्रा ने कहा कि यदि कानूनी स्तर पर पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार की कोई चुनौती आती है तो आली सम्बंधित विभागों के साथ पैरोकारी कर उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी। कार्यक्रम में आली टीम से कॉर्डिनेटर अपूर्वा, आलिमा के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ