Pages

आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती : फिक्की

लखनऊ। औद्योगिक और व्यापारी संगठनों के महासंघ फेडरेशन आॅफ इंडियन चैम्बर्स आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शरद जयपुरिया ने आम बजट को हर वर्ग के लिए अच्छा बताया। कोविड-19 संकट से गुजरने के बाद भी बजट में सभी सेक्टर के लिए कुछ न कुछ देने का प्रयास किया गया है। बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 40 हजार करोड़ रुपये प्रावधान किया जाना निश्चित तौर पर एक स्वागत योग्य कदम है। फिक्की उत्तर प्रदेश के को-चेयरमैन अमर तुलस्यान कहते हैं कि आत्मनिर्भर-भारत का खाका खींचने वाला बजट है। यह एक ऐतिहासिक और बहुत प्रगतिशील बजट है। यह निश्चित तौर से आत्मनिर्भर भारत के लिए आकांक्षाओं को मूर्त रूप देगा। इस बजट में अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और रोजगार सृजन जैसे प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। सरकार ने उद्योग जगत और आम नागरिकों पर बिना अतरिक्त बोझ डाले इन्वेस्टमेंट बढ़ाने पर ध्यान दिया है। आम टैक्सपेयर का भरोसा बढ़ाने की दिशा में उठाया गया सरकार का कदम बेहद सराहनीय प्रयास है। 



फिक्की-उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एलके झुनझुनवाला कहते हैं कि बजट के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। सरकार को ई-कॉमर्स के लिए भी रेगुलेटरी बॉडी बनाने की घोषणा करनी चाहिए थी, उससे खुदरा व्यपारियों को निश्चित तौर पर राहत मिलती। स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट बढ़ाया जाना अच्छा कदम है। 

फिक्की उत्तर प्रदेश काउंसिल के प्रमुख अमित गुप्ता कहते हैं कि सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में हेल्थ सेक्टर और इंश्योरेंस सेक्टर पर विशेष फोकस किया है। वैक्सीनेशन के 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना सराहनीय कदम है। इसके अलावा बीमा कंपनियों में एफडीआई को 49 फीसद से बढ़ाकर 74 फीसद करने से आम नागरिकों को बीमा पालिसी चुनने में मदद मिलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ