Pages

देश के कई हिस्सों में कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग

लखनऊ। बीते दिनों देवभूमि उत्तराखंड में हुए आपदा को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार देर रात देवभूमि सहित देश के कई हिस्सों में धरती डोलने से लोग दहशत में आ गए। दिल्ली, नोयडा, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्य भूकंप के तेज झटकों से कांप उठे। शुक्रवार रात 10:31 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 3 मिनट बाद ही कई राज्यों में 10:34 बजे दूसरी बार धरती हिली, जिसकी तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। पहले भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में बताया गया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 थी। 

भूकंप के झटके उस वक्त महसूस किए गए जब लोग भोजन कर सोने की तैयारी कर रहे थे। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आकर घर के बाहर निकल आये। वहीं ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तो बेहद खौफजदा थे, क्योंकि ऊंची इमारतों में कंपन अधिक महसूस होती है। इस दौरान लोगों ने फोन पर एक दूसरे का कुशलक्षेम भी पूछा। फ़िलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ