Pages

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की टीम "सी" ने जीता फाइनल मुकाबला

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज द्वारा सहारा स्टेट जानकीपुरम् के क्रिकेट ग्राउण्ड में चल रहे दो दिवसीय ‘शिवसहाय जी क्रिकेट टूर्नामेण्ट’ में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की टीम "सी" ने जीत का परचम लहराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दूसरे दिन शनिवार को 20-20 ओवरों का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। सेमीफाइनल मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की टीम ए और टीम बी में भिड़ंत हुई। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बी ने 15.2 ओवर में विजेन्द्र के 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 108 रन बनाये। जवाब में उतरी टीम ए 9 ओवरों में मात्र 58 रन बनाकर सिमट गयी और टीम बी ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। 

वहीं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की टीम सी और टीम बी के बीच हुए फाईनल मुकाबले में टॉस जीतकर टीम बी ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सी ने संस्कार के सर्वाधिक 31 रनों की बदौलत 15.4 ओवर में 94 रन बनाये। जवाब में उतरी टीम बी ने संघर्ष करते हुए खराब शुरूआत के साथ पारी आरंभ की और 16.1 ओवर में 76 रनों पर पूरी टीम धराशायी हो गयी। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की टीम सी ने 14 रनों से फाइनल का ताज अपने नाम कर जश्न मनाया। 

मैन ऑफ दि मैच का खिताब बल्लेबाज संस्कार को मिला जिन्होंने 31 रन बनाये और 3 विकेट झटके। मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब विजेन्द्र यादव को दिया गया जिन्होंने तीनों मैच में 1000 रन बनाये व 10 विकेट लिये। इस मौके पर विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल और कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने विजेता व उप विजेता सहित सभी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ