Pages

तीनों लीग मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की शानदार जीत

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के अंतर्शाखीय शिवसहाय जी क्रिकेट टूर्नामेण्ट के तीनों लीग मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा का दबदबा रहा। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी और बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर के मध्य सहारा स्टेट खेल ग्राउंड जानकीपुरम् में शुरू हुए दो दिवसीय अंतर्शाखीय शिवसहाय जी क्रिकेट टूर्नामेण्ट के पहले दिन शुक्रवार को लीग मैच में प्रत्येक शाखा से 3-3 टीमों ने प्रतिभाग किया।

ग्रुप "सी" टीमों के मध्य हुए पहले मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कुल पल्टन छावनी शाखा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर शाखा निर्धारित 12 ओवर भी नहीं खेल सकी और 10.3 ओवर में 70 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जवाब में उतरी बाल निकुंज इंग्लिश पल्टन छावनी की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और ओपनर कैप्टन अभिनव ने प्रथम दो ओवरों में 27 रन बनाये। इसके बाद आये बल्लेबाज सचिन, सोनू यादव व अन्य ने भी चौकों-छक्कों की मदद से 4.1 ओवर में ही 71 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 27 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट झटकने वाले सोनू यादव को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। ग्रुप "बी" टीमों के बीच हुए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर की टीम 8.4 ओवर में 59 रनों पर ही ढेर हो गई। जवाब में उतरी पल्टन छावनी की टीम के हौसले बुलंद थे और 5.1 ओवर में लक्ष्य को पूरा करते हुए 8 विकेट से जीत का परचम लहराया। सिद्धार्थ को मैन ऑफ दि मैच के लिए चुना गया जो 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे और 03 विकेट भी झटके।

ग्रुप "ए" टीमों के मध्य हुए मैच में बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 75 रन बनाये। जवाब में उतरी बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की टीम ने सातवें ओवर में छक्का मारकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत कर परचम लहराया। मैन ऑफ दि मैच खिताब का हिमांशु को दिया गया। जिन्होंने 32 रन बनाये, 1 विकेट लिया। रन रेट के आधार पर बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी ग्रुप "सी" की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि ग्रुप बी की बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की टीम और ग्रुप "ए" बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर के बीच 13 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा। तदुपरान्त फाइनल मैच कराया जायेगा। इसी के साथ-साथ 13 मार्च को ही सीनियर ग्रुप ए, बी, सी की खो-खो टीमों के मध्य खो-खो टूर्नामेण्ट भी कराया जायेगा। विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ