Pages

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी ने स्वच्छता दूतों को किया सम्मानित

लख़नऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद शाखा में शनिवार को नगर निगम के क्षेत्रीय स्वच्छतादूतों को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इन कर्मठी स्चच्छतादूतों द्वारा भारत सरकार के स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत मिशन को चरितार्थ करते हुए स्थानीय निवासियों द्वारा कालेज के मुख्य गेट के सामने सड़क मार्ग पर डाले जाने वाले कूड़े को मेहनत और लगन से लगभग समाप्त कर कालेज के चारों तरफ और बेलीगारद ग्राम के अन्दर भी बहुत अच्छी साफ-सफाई की जा रही है। 

कालेज प्रशासन ने ऐसे कर्मठी नगर निगम के क्षेत्रीय स्वच्छतादूतों, सुपरवाइजर को माल्यार्पण कर आरती उतारी, उनके नगर निगम की ठेलिया व उनके द्वारा लगाने वाली झाड़ू की पूजा व आरती की। कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला ने सभी कर्मचारियों के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और होली के पावन पर्व पर मिष्ठान व उपहार भेंट कर हौसला अफजाई करते हुए उनको सम्मानित किया। नगर निगम जोन-3 जोनल अधिकारी राजेश सिंह को उनके कुशल नेतृत्व के लिए कालेज द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। 

कालेज में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकगण व क्षेत्र के संभ्रान्त निवासी द्वारा नगर निगम व उनके कर्मचारियां की उनके कार्य के लिए सराहना की जाती है, अभी भी कुछ जिद्दी व असामाजिक प्रवृत्ति के स्थानीय निवासियों द्वारा रात्रि के समय में अपने घरां का कूड़ा सड़क मार्ग पर डाल कर गंदगी फैलाने का प्रयास किया जाता है। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर नगर निगम द्वारा और कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है। इस अवसर पर कालेज के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें व अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ