Pages

भारत क्रिकेट क्लब ने जीपी इलेवन तो येलो टाइगर ने कौस्तुभ इंफ्रा को किया पराजित

लखनऊ। द्वितीय श्री जगन्नाथ क्रिकेट कॉरपोरेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को श्री जगन्नाथ क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया। पहले लीग मैच में भारत क्रिकेट क्लब और जीपी इलेवन के बीच हुए मुकाबले में भारत क्रिकेट क्लब ने जीपी इलेवन को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। वहीं टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में येलो टाइगर ने कौस्तुभ इंफ्रा को 14 रनों से पराजित किया। पहले लीग मैच में भारत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में 202 रन बनाए। भारत क्रिकेट क्लब की ओर से अतुल चौहान ने 47 गेंदों में 14 चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 107 रन और प्रफुल्ल सिंह ने 31 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। जीपी इलेवन की ओर से सतीश कुमार और सोनू स्वरूप ने तीन-तीन विकेट झटके। 

जवाब में उतरी जीपी इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 190 रन ही बना पाई। जीपी इलेवन की ओर से सोनू स्वरूप ने 24 गेंदों में सात चौके व 4 छक्कों की मदद से 54 रन और हिमांशु ने 29 गेंदों में 7 चौके व एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। भारत क्रिकेट क्लब की ओर से अनिमेष ने 3 विकेट झटके। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएम अरशद (वरिष्ठ खेल संपादक "आज" एवं सचिव पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन) और बतौर विशिष्ट अतिथि अंशुल शर्मा अध्यक्ष (पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन) मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान और मैन ऑफ द मैच रहे अतुल चौहान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वहीं टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में येलो टाइगर ने कौस्तुभ इंफ्रा को 14 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी येलो टाइगर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जिसमें सुमित यादव ने 39 रन, बबलू यादव ने 37 रनों का योगदान दिया। कौस्तुभ इंफ्रा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान प्रफुल्ल ने तीन विकेट झटके। जवाब में उतरी कौस्तुभ इंफ्रा निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 156 रन ही बना पाई। जिसमें सुधीर सिंह ने 39 और मिलिंद चतुर्वेदी ने 49 रनों का योगदान दिया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज यादव ने यलो टाइगर के सुमित यादव को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब देकर उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ