Pages

खो-खो में बाल निकुंज गर्ल्स विंग और पल्टन छावनी का रहा दबदबा

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की अन्तर्शाखीय शिवसहाय जी खो-खो टूर्नामेंट में कक्षा-8, कक्षा-9 और कक्षा-11 के ग्रुपों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सहारा स्टेट जानकीपुरम क्रिकेट ग्राउण्ड में हुए सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग शाखा ने दो मैच और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा ने एक मैच में जीत का परचम लहराया। जबकि बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा की टीम फाइनल मुकाबले में जीत नही दर्ज करा पाई। 

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा और बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग के बीच हुए कक्षा-8 ग्रुप के फाइनल मैच में पल्टन छावनी शाखा ने टॉस जीतकर पहले चेजिंग करते हुए 25 अंक बनाये।  जवाब में गर्ल्स विंग ने भी कड़े संघर्ष के बाद बराबरी करने में सफल रही, किन्तु फाउल के आधार पर पल्टन छावनी शाखा को विजयी घोषित किया गया। 

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद और बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग के बीच हुए कक्षा-9 ग्रुप के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले चेजिंग करते हुए गर्ल्स विंग ने 18 अंक बनाये। जवाब में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा की टीम 12 रनों पर ही सिमट गयी और 6 अंकों से बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग ने विजय प्राप्त की।

कक्षा-11 ग्रुप के फाइनल मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा और बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग का सामना हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गर्ल्स विंग 29 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही जवाब में उतरी पल्टन छावनी शाखा की टीम 23 अंक ही बना पायी। इस प्रकार बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग ने 6 अंकों से जीत का परचम लहराया। 

इस अवसर पर कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर एचएन जायसवाल, कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने विजयी टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ