Pages

मेट्रो में फ्री यात्रा संग जीते उपहार, आकर्षण का केंद्र रहा म्यूजिक बैंड

लखनऊ मेट्रो ने धूमधाम से मनायी उत्तर-दक्षिण कॉरिडर पर मेट्रो परिचालन की वर्षगाँठ

लख़नऊ। गोस्मार्ट कार्ड धारकों को मुफ्त यात्रा की सौगात मिली तो बच्चों ने कागज पर "अपने सपनों की मेट्रो" को उकेर कर उसमें परिकल्पनाओं के रंग भरे। वहीं फॉर्च्यून व्हील में यात्रियों ने पुरस्कार जीता तो म्यूजिक बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। यू.पी. मेट्रो ने सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडर पर मेट्रो परिचालन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो गोस्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए मेट्रो यात्रा पूरी तरह मुफ्त रही। हालांकि मुफ्त यात्रा के चक्कर में दो घंटे से अधिक समय होने पर पेनाल्टी भी भरनी पड़ी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सचिवालय पर एक नए द्वार (गेट नम्बर - 05) का उद्घाटन भी किया। इसका सीधा लाभ आकाशवाणी, पुलिस कार्यालय व पंजाब नैशनल बैंक जाने वाले यात्रियों को होगा। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के निदेशक( परिचालन) सुशील कुमार, निदेशक (वित्त) एस.के. मित्तल, निदेशक (वर्क्स एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर) संजय मिश्रा, निदेशक (रोलिंग स्टाॅक) अतुल गर्ग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

व्यावसायिक सेवा आरंभ होने के बाद से उत्तर प्रदेश मेट्रो ने निरंतर नई ऊंचाइयों को छूते हुए एक के बाद एक कई नए मुकाम हासिल किए हैं। लखनऊ मेट्रो की कुल राइडरशिप अब 3 करोड़ के भी पार पहुंच चुकी है। द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लखनऊवासियों के इस प्यार और समर्थन के प्रति आभार जताते हुए 3 करोड़वें मेट्रो यात्री तथा सबसे अधिक रीचार्ज करवाने वाले तीन यात्रियों को सम्मनित किया। गोस्मार्ट कार्ड से सबसे अधिक रिचार्ज करने वाले यात्रियों में रश्मि सक्सेना को प्रथम, सबिहा परविन को द्वितीय, अविनाश कुमार को तृतीय पुरस्कार और लखनऊ मेट्रो के तीन करोड़वें यात्री अजित पाल सिंह को एमडी कुमार केशव ने सम्मानित किया।

यात्रियों ने इस अवसर पर मेट्रो स्टाफ के समर्पण और काम के प्रति ईमानदारी की प्रशंसा की। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने अपने उद्बोधन में कहाकि, ‘यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक सेवाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। हमने अपनी जिस लगन और निष्ठा से लखनऊवासियों के दिलों में जगह बनाई है, भविष्य में भी इसे कायम रखना है। यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है। मेट्रो के निर्माण से लेकर परिचालन हर क्षेत्र में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। मेट्रो  लखनऊवासियों के लिए यात्रा का सबसे सुरक्षित, सुलभ एवं आरामदायक साधन है।" लखनऊ मेट्रो की चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन तक प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर व्यवसायिक सेवा का आरंभ 5 सितंबर 2017 को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को संपूर्ण उत्तर-दक्षिणी कॉरीडोर का उद्घाटन किया था। जिसके बाद से लखनऊ मेट्रो पूरी प्रतिबद्धता से निष्ठा और समर्पण के साथ उतकृष्ट यात्री सेवा प्रदान कर रही है।   

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रेरणा की स्त्रोत बनीं महिला पुलिस की जवान

8 मार्च का दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने की वजह से यू.पी. मेट्रो के लिए और भी विशेष महत्व रखता है। इस दिन को अपनी सकारात्मकता और ऊर्जा से ओतप्रोत करने एसीपी स्वाती चौधरी एवं 25 महिला पुलिस कांस्टेबल की टीम ने आई.टी. काॅलेज से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन तक लखनऊ मेट्रो से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के सुरक्षा की दृष्टि से भी लखनऊ मेट्रो यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन है। सभी मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था है, साथ ही हर मेट्रो स्टेशन पर महिला सुरक्षा गार्ड को भी तैनात किया गया है। महिलाएं यहां हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही हैं जो कि सराहनीय है। यू.पी. मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने भी इस अवसर पर महिलाओं को बधाई दी। 

इस अवसर को शहर के प्रमुख शिक्षा संस्थानों आई.टी. काॅलेज और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी सुंदर रंगोली की सजावट से और भी ख़ास बना दिया। विभिन्न स्टेशनों पर बनीं ये रंगोली समाज में महिलाओं की सशक्त भूमिका को रंगो के माध्यम से बखूबी उभार रही थीं। मेट्रो यात्रियों ने भी छात्रों के इस प्रतिभा और रंगोली के माध्यम से दिए गए संदेश की सराहना की।  

यात्रियों के लिए मिठास के साथ स्वास्थ्य जांच का भी था प्रबंध 

लखनऊ मेट्रो के यात्रियों के लिए 8 मार्च को यादगार बनाते हुए इस दिन गोस्मार्ट कार्ड धारकों के लिए  मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई थी। यही नहीं सभी यात्रियों के लिए स्टेशनों पर चाॅकलेट भी वितरित किए गए। लखनऊ मेट्रो ने अपने यात्रियों की सेहत का पूरा ध्यान रखते हुए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन, आलमबाग मेट्रो स्टेशन, इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन एवं मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर कम दाम में स्वास्थ्य जाँच का भी प्रबंध किया हुआ था। जहां मात्र 10 रुपये में शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच की गई। इस अवसर पर हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर शहर के रोटरी क्लब द्वारा यात्रियों को मास्क भी वितरित किए गए। 

नन्हें बच्चों ने कागज़ पर उतारी अपनी सपनों की मेट्रो 

विज्ञान फाउंडेशन से जुड़े वंचित वर्ग के बच्चों के लिए ‘पेंटिंग प्रतियोगिता‘ का आयोजन भी किया गया था। ‘मेरे सपने की मेट्रो‘ विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने अपनी कल्पना के रंग भरे। विजेता प्रतियोगियों को प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने पुरस्कृत किया तथा उनके प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर उत्साहित बच्चों ने मेट्रो से यात्रा करते हुए उसके नियमों व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। 

फॉर्च्यून व्हील पर लगा रहा यात्रियों का तांता, म्यूजिक बैंड ने बांधा समां

हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित ‘फॉर्च्यून व्हील' के खेल में प्रतिभागियों का तांता लगा रहा। लोगों ने व्हील घुमाकर लखनऊ मेट्रो माॅडल, गोस्मार्ट कार्ड, फ्रीज मैग्नेट आदि कई उपहार जीते। खेल के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। शाम 06 बजे से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक बैंड प्रस्तुती का भी आयोजन किया गया। यू.पी. मेट्रो के इनहाउस म्यूजिक बैंड ग्रुप ने भी इस अवसर पर अपने मनमोहक संगीत से यात्रियों का मनोरंजन किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ