Pages

सेतु के निर्माण में समयबद्धता और नवीतम तकनीक महत्वपूर्ण

लखनऊ। सेतु निगम के मुख्यालय, लखनऊ स्थित सभागार में सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड, द्वारा एसोसिएशन के 40वें स्थापना दिवस समारोह आयोजन किया गया, जिसमें उ.प्र. में स्थित सेतु निगम की निर्माण इकाईयों तथा यांत्रिक इकाईयों में कार्यरत सभी डिप्लोमा अभियन्ताओं द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थित सभी अभियन्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सेतुओं के निर्माण कार्य को समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर जोर दिया। कहा कि सेतुओं के निर्माण कार्य को और तीव्र गति से पूर्ण करने के लिए नीवनतम तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिए। 

इस अवसर पर सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा सुरक्षा, तकनीक व गुणवत्ता में प्रशिक्षण का महत्व विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सेतु निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा सेतुओं के निर्माण के समय निगम द्वारा जारी ’’गाईड लाईन’ के अनुसार पूर्ण सुरक्षा का पालन सुनिश्चित करते हुए नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ परियोजनाओं को पूर्ण करने पर चर्चा की गयी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष इं. श्रीप्रकाश गुप्त द्वारा इस अवसर पर उ.प्र. राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव के कुशल दिशा निर्देशन में त्वरित गति से समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय से पहले पूर्ण किये जा रहे सेतुओं के लिए कार्यस्थलों पर कार्यरत विकास की नींव कहे जाने वाले डिप्लोमा अभियन्ताओं को बधाई दी गयी। वर्तमान समय में सेतु निगम द्वारा उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, सिक्किम, आसाम के साथ-साथ नोएडा अथाॅरिटी एवं डीएफसीसीआईएल के लगभग 11622.23 करोड़ रूपये के निविदा के कार्य प्राप्त किये जाने पर सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित भी किया गया। निविदा के माध्यम से प्राप्त कार्यो से सेतु निगम का टर्नओवर बढ़ने के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी सेतु निगम की ख्याति बढ़ी है। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा सेतु निगम में अभियन्ताओं की भारी कमी को दूर करने हेतु अभियन्ताओं की नई नियुक्ति करने की माॅग की गयी। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएषन के महामंत्री इं. दिवाकर गौतम ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ