Pages

दो दिवसीय 23वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आगाज

लखनऊ। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में शनिवार को दो दिवसीय 23वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने किया। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सविता सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि प्रो. अनुराधा तिवारी का स्वागत किया। उन्होंने इस दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह मे आयोजित होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं उनके नियमों की जानकारी प्रतिभागियों को दी और सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ा संबंधी शपथ दिलाई। 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा द्वारा विजयी होने का आशीर्वाद दिया। क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला प्रक्षेपण, गोला प्रक्षेपण आदि रही। छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। 

क्रीड़ा समारोह के आयोजन हेतु पिछले एक सप्ताह से क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सविता सिंह के निर्देशन में छात्राओं द्वारा विभिन्न इंडोर प्रतियोगिताओं जैसे बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, खो-खो आदि में सक्रिय प्रतिभागिता की जा रही है। प्रथम दिवस की सभी प्रतियोगिताएं महविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। जबकि दूसरे दिवस की प्रतियोगिताएं अलीगंज स्टेडियम में प्रातः 6:30 बजे से होंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राओं ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ