Pages

यलो टाइगर व आदर्श भारतीय जूनियर ने जीता लीग मैच

लखनऊ। द्वितीय श्री जगन्नाथ क्रिकेट कॉरपोरेट टूर्नामेंट का आठवां लीग मैच शनिवार को निफटेल स्टार और यलो टाइगर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यलो टाइगर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसमें प्रदीप यादव ने छह चौके, तीन छक्कों की मदद से 28 गेंदों पर 58 रन और आशीष यादव ने 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर 44 रन बनाए। अभिषेक श्रीवास्तव ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निफटेल स्टार  13.4 ओवरों में 113 रन पर सिमट गई। सुमित यादव ने सर्वाधिक 4 ओवरों में 19 रन देकर 5 विकेट झटके। यह मुकाबला यलो टाइगर ने 95 रनों से जीत लिया। विजेता कप्तान रंजीत यादव को ट्रॉफी देकर और प्रदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वही दिन के दूसरे मुकाबले में आदर्श भारती जूनियर ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में ए ऑटोमोवर्स को 19 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आदर्श भारतीय जूनियर ने 18.4 ओवरों में 177 रन बनाए जिसमें शाहजेब ने 30 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 63 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए ऑटोमोवर्स 18.1 ओवरों में 158 रन पर ही सिमट गई। नतीजा यह मुकाबला आदर्श भारतीय जूनियर 19 रनों से जीत गई। ए ऑटो मूवर्स की ओर से कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। विजेता कप्तान विशाल मेहता को ट्रॉफी देकर और शाहजेब को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ