Pages

बाल निकुंज इण्टर कालेज : मिला सम्मान तो खिल उठे मेधावियों के चेहरे

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर शाखा के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को वार्षिक मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा-9 और 11 के सभी कक्षाओं एवं सेक्शन के टॉप-10 कुल 220 मेधावियों को सम्मानित किया गया। 


यह खबर भी पढ़ें 👇क्लिक करें 
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रो. सुरेन्द्र कुमार जायसवाल (प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ) एवं कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी मेधावियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के को-आर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य, इन्चार्ज, शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के समापन पर प्रबन्ध निदेशक एचएन जायसवाल ने मेधावी बच्चों को बताया कि आप सभी टॉप-10 मेधावी साधारण बच्चे नहीं हैं। ये सभी असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। आपको हर छोटी-बड़ी बातों पर बराबर ध्यान देना होगा और आप इतना परिश्रमी और संस्कारी बनकर लोगों की आँखों के तारे बन जाओ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ