Pages

बाल निकुंज : जलियांवाला बाग के शहीदों को किया याद

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में सोमवार को जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड में शहीद हुए भारतीयों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कालेज के मुख्यालय बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में दीप प्रज्ज्वलित कर आजादी के शहीदों को नमन किया गया और देश के लिए उनके समर्पण एवं त्याग को स्मरण किया गया। कक्षा-9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग स्टोरी एंव निबन्ध लेखन के द्वारा अपने भाव व उदगार व्यक्त किये। 

इस मौके पर बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के बच्चों ने ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चित्रकला के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें अभिषेक प्रजापति, ललिता श्रीवास्तव, पारुषी प्रजापति, वंश गुप्ता, प्रियांशु त्रिवेदी सहित अन्य बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। कक्षा 9बी के छात्र अभिषेक प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया।

13 अप्रैल 1919 को पंजाब प्रान्त में स्वर्ण मन्दिर में स्थित जलियांवाला बाग में रोलेट एक्ट के विरूद्ध शान्तिपूर्ण चल रही मीटिंग में अंग्रेज जनरल डायर ने गोली चलवाकर लगभग 400 से अधिक शांतिपूर्ण सभा करते भारतीयों की हत्या करवा दी थी जिसमें 200 से अधिक घायल हुए थे जबकि अनाधिकृत आंकड़ों के अनुसार 1000 से अधिक शहीद हुए और 2000 से अधिक घायल हुए थे। इस मौके पर कालेज के प्रबन्ध निदेशक एचएन जायसवाल, कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, रश्मि शुक्ला, भगवती भण्डारी, अंशू मिश्रा, अनीता चौरसिया, नीति सिन्हा, रीना पाण्डेय एवं शैलेन्द्र सिंह, उप-प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ