Pages

लखनऊ के 100 चिकित्सालयों को नगर निगम ने किया सेनेटाइज

लखनऊ। नगर निगम नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित नागरिकों को चिकित्सीय सहायता के रूप में संजीवनी उपलब्ध कराने वाले समस्त चिकित्सालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। दो दिन के इस अभियान के पहले दिन मंगलवार को जोन 1, 2, 4, 5 एवं 8 के अंतर्गत विशेष सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया गया।


अभियान में कुल 03 एन्टी स्माॅग गन, 20 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रे मशीनों के साथ ही 30 हैण्डहेल्ड स्प्रे मशीनों द्वारा सैनीटाइजेशन का कार्य किया गया। 



इस अभियान में मुख्य रूप से जोन-1 के अन्तर्गत बलरामपुर अस्पताल, अवंती बाई, के0 के0 हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल, चौपड़ अस्पताल, कैंसर हॉस्पिटल जियामऊ, इन्दिरागांधी आई हास्पिटल, निशात हास्पिटल आदि, जोन-2 के अन्तर्गत बीमा हॉस्पिटल जल संस्थान चौराहा, रानी लक्ष्माबाई चिकित्सालय, टुडियागंज आयुर्वेदिक, एरा मेडिकल सेंटर, केजीएमयू, क्वीन मैरी हॉस्पिटल आदि,

जोन-4 के अन्तर्गत सहारा हॉस्पिटल, हैनीमैन होम्योपैथिक, राम मनोहर लोहिया, मेयो, सेंट जोसेफ, चन्दन, डिवाइन, हेल्थ सिटी आदि, जोन-5 के अन्तर्गत अवध हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अजन्ता एवं जोन-8 के अन्तर्गत जावित्री हॉस्पिटल, एस0के0डी0, अपोलो मेडिक्स, लोकबंधु, राजाराम हास्पिटल आदि के साथ ही सभी सरकारी सामुदायिक व प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स सहित 100 से अधिक छोटे व बड़े चिकित्सालयों को सैनीटाइज किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ