Pages

भजनों पर भावपूर्ण नृत्य से नाव्या वार्ष्णेय ने मचाया धमाल

सृजन के फेसबुक पर रविवार के “कोरोना से डरो ना” शो में भक्तिमय प्रस्तुतियों ने जगायी सकारात्मकता

लखनऊ। कोरोना महामारी से चारों ओर हाहाकार मचा है। प्रतिदिन नए रिकार्ड बना रहे आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने व सकारात्मक माहौल के लिए सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन ने सराहनीय पहल की है। सृजन फाउण्डेशन के फेसबुक लिंक पर रविवार को “कोरोना से डरो ना, उससे मिल के लड़ो ना - सीजन 2”, ऑनलाइन शो में बाल नृत्यांगना नाव्या वार्ष्णेय ने भजनों पर सुंदर भाव नृत्य कर प्रशंसा हासिल की। इस बी-पॉजिटिव-स्पेशल-शो का मकसद कोरोना के संकट की घड़ी में सकारात्मकता और कलात्मकता को प्रोत्साहित करना है। 

गोमती नगर विनयखंड निवासी नव्या ने “नमो नामो जी शंकरा”, “अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं”, “इतनी शक्ति हमें देना दाता” और “सत्यं शिवं सुंदरं” पर प्रभावी नृत्य किया। सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.अमित सक्सेना ने बताया कि इस अभियान में शामिल होने के लिए के लिए वॉट्सऐप नम्बर 8887934036 पर संपर्क किया जा सकता है। दैनिक क्रम में यह दोपहर 2 बजे सृजन फाउण्डेशन के फेसबुक लिंक पर अपडेट किया जाएगा। उन्होंने लोगों का आवाह्न किया कि अपने चारों ओर सकारात्मक हो रही गतिविधियों को भी वह वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ