Pages

बिहार सहित इन राज्यों में काँपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग

लखनऊ। बिहार, असम, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार बिहार में राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, सुपौल, मधेपुरा और कटिहार के कुछ भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर बताया जा रहा है। 

एएनआई के मुताबिक रात्रि 8:49PM पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। राजधानी पटना में भूकंप का आंशिक असर रहा है। अचानक भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकल आये। वहीं फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से सभी एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के सीमांचल के इलाके में इसकी तीव्रता थोड़ी ज्यादा महसूस हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ