Pages

लीजिए जिसका था आपको इंतजार वो आज रात 8:45 बजे करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश जूझ रहा है। कई राज्यों में लॉक डाउन लगा दिया गया है वहीं उत्तर प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाइकोर्ट ने कल पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन यूपी सरकार ने इससे इंकार कर दिया। आक्सीजन और बेड की कमी से जहां कई राज्य संकट में हैं। वहीं कई राज्यों में अभी चुनाव भी चल रहे हैं। जबकि यूपी में पंचायत चुनाव के दो चरणों में हो चुके हैं। 

प्रधानमंत्री ने कल ही बड़ी घोषणा करते हुए एक मई से 18 आयु से अधिक उम्र के लोगों को भी टीकाकरण का ऐलान किया है। इस बीच मंगलवार रात्रि 8:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में आगे की राह पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की थी। इस दौरान उन्‍होंने सभी राज्‍यों के सुझावों को सुना था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन छोड़कर कोविड-19 के संबंध में वे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ