Pages

पश्चिम बंगाल: कांग्रेस प्रत्याशी का कोरोना से निधन, यूपी के तीन गांवों में प्रधान पद का चुनाव स्थगित

कोलकाता/ रायबरेली. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बीच बड़ी खबर आ रही है. एक तरफ महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर की चर्चा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. 


खबर है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक का गुरुवार सुबह निधन हो गया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज विधानसभा सीट से रेजाउल हक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्हें बुधवार को जांगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन रात में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे के आस-पास उन्होंने दम तोड़ दिया. शमशेरगंज में 26 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान होना है.

संक्रमितों की संख्या 6,30,116 पहुंची 

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना के 5892 नए मामले सामने आए हैं यह संख्या अभी तक सबसे अधिक है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,30,116 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि राज्य के विभिन्न भागों में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 10,458 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 2297 संक्रमित मरीज ठीक हो गए. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,621 हो गयी है.

सीईओ ने 16 अप्रैल को बैठक बुलायी

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब ने 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीईओ और राज्य में सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के बाकी चार चरणों में प्रचार के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.


यूपी के इस जिले में प्रधान प्रत्याशियों का निधन 

उत्तर प्रदेश में जोर शोर से चल रहे पंचायत चुनावों के गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। रायबरेली में भी प्रथम चरण का मतदान जारी है। इस बीच जिले के तीन विकासखंडों के तीन ग्राम सभाओं के प्रधान पद के मतदान को स्थगित कर दिया है। इन तीनों ग्राम सभाओं में प्रधान पद के प्रत्याशियों के आकस्मिक निधन के कारण मतदान को रोक दिया गया है। साथ ही आगामी 26 अप्रैल को इन ग्राम सभाओं के प्रधान पद के लिए मतदान कराया जाएगा। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में रायबरेली में प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है। 

यहां हुआ चुनाव स्थगित

जानकारी के अनुसार जिले के सरेनी विकासखंड के रामपुर कला ग्राम सभा से प्रधान पद के प्रत्याशी अखिलेश सिंह का 13 अप्रैल को आकस्मिक निधन होने से जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पद का मतदान स्थगित कर दिया है। इसी तरह बछरांवा विकासखंड के पहनासा ग्रामसभा में प्रधान पद के प्रत्याशी खुशीराम का 14 अप्रैल को निधन होने से और हरचंदपुर विकासखंड के कठवारा ग्रामसभा के प्रधान पद के प्रत्याशी हरिराम मौर्या का निधन होने से चुनाव स्थगित कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ