Pages

ताकि बच सके दूसरों की जान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "सेवा ही संगठन" अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा केजीएमयू में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। 

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहाकि "सेवा ही संगठन" भाव से भाजपा लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण काल में निरंतर जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करते हुए भोजन, राशन, दवाई व चिकित्सा उपकरणों का वितरण कर रहे हैं। संक्रमण की वजह से रक्तदाताओं की कमी है और ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव है। ऐसी विषम परिस्थिति में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर रक्तदान करते हुए समाजसेवा का बड़ा कार्य किया है।

रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से आकाश सिंह, धनराज मिश्रा, दीप शर्मा, विकास मिश्रा, आशीष तिवारी, विराज दिक्षित, भूमि कक्कर, गीता नेगी, रीना चौरसिया, मधु चौधरी, संतोष वशित, वीरेंदर अग्रवाल, भूमि कक्कर, राजू कश्यप, अरविन्द कुमार, आशीष यादव शामिल थे। 

महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया, महानगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, जीशान खान, पार्षद रूपाली गुप्ता ने शिविर में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया व अन्य लोगों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया। महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया व उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर ने रक्तदाता कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ