Pages

बाल निकुंज : कुछ इस अंदाज में बच्चों ने किया माँ की ममता का इजहार


लखनऊ। माँ ममता का सागर है, त्याग की प्रतिमूर्ति है, पहली गुरु है, मार्गदर्शक है। माँ की ममता के लिए आज तक कोई पैमाना नहीं बना, उसकी भावनाओं का कोई चित्र नहीं है और उसके समर्पण का कोई दृश्य नहीं है। कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन में भी मां का सानिध्य भावनाओं को प्रबल कर रहा है। मदर्स डे के मौके पर रविवार को बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व कविता लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त शाखाओं के बच्चों ने अपने घरों पर रहकर ऑनलाइन प्रतिभाग किया और अपनी माताओं का अभिनन्दन करते हुए भावनाओं को व्यक्त कर धन्यवाद कहा। 

माँ को बच्चे की प्रथम पाठशाला कहा जाता है इसलिए बच्चों के कर्तव्य माताओं के प्रति सर्वाधिक माने गये हैं। ऐसे में सभी बच्चों ने अपने द्वारा बनाये गये पोस्टर, ग्रीटिंग अपनी माताओं को चॉकलेट के साथ देकर उनका अभिवादन किया और हमेशा उनका आदर करने का प्रण भी लिया। कक्षाध्यापकों ने कक्षावार बच्चों को प्रदर्शन के आधार पर वर्चुअल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के नर्सरी में मान्या मौर्या ने प्रथम, नवी ने द्वितीय, दिव्यांश अवस्थी ने तृतीय, केजी प्रथम में अनन्या सिंह ने प्रथम, आरव पाण्डेय ने द्वितीय, अनुप्रिया राज ने तृतीय और कक्षा - केजी द्वितीय में आदित्य सिंह ने प्रथम, अग्रिम दीक्षित ने द्वितीय, स्तुति पाण्डेय ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि कक्षा - 1ए में साक्षी मिश्रा प्रथम, कक्षा - 2ए में सिद्धार्थ प्रथम, अक्षिता यादव द्वितीय, कक्षा - 1बी में अंश प्रजापति प्रथम, नव्या गुप्ता द्वितीय, त्रिशा तृतीय और कक्षा - 2बी में अरनव वर्मा प्रथम, दक्ष मिश्रा द्वितीय, आदित्य कुमार मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।


कक्षा 3 में श्रिया वर्मा ने प्रथम, नविका अग्रवाल ने द्वितीय व कृषु श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा - 4ए में समृद्धि श्रीवास्तव ने प्रथम, हिमांशी गुप्ता ने द्वितीय, आदया मिश्रा ने तृतीय, कक्षा - 4बी में आयुषी ने प्रथम, तैयबा आजमी ने द्वितीय, आरोही ने तृतीय और कक्षा - 5 में आकृति पांडेय ने प्रथम, आयुषी राजपूत ने द्वितीय, आरती गुप्ता ने तृतीय प्राप्त किया। कक्षा - 6बी में अक्षिता सिंह ने प्रथम, आयुषी गुप्ता ने द्वितीय, आर्यन वर्मा ने तृतीय, कक्षा - 7ए में अंश शुक्ला ने प्रथम, हरिओम ने द्वितीय, शगुन ने तृतीय, कक्षा - 8ए में कृष्ण कुमार ने प्रथम, फरहीन ने द्वितीय, रिषभ ने तृतीय, कक्षा - 8बी में अमृता ने प्रथम, रितिका वर्मा ने द्वितीय, तान्या मिश्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया।


कक्षा - 9ए में खुशबू गुप्ता प्रथम, भूमि गुप्ता द्वितीय, जान्हवी तृतीय, कक्षा - 9बी में प्रियांशु त्रिवेदी प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, पारुषी प्रजापति तृतीय, कक्षा - 10ए में भावना गुप्ता प्रथम, सपना प्रजापति द्वितीय, तनु यादव तृतीय, कक्षा - 10बी में शिखर शुक्ला प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, निखिल त्रिवेदी तृतीय पर रहे। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के वंश, कार्तिकेय, अनुषी, वंदना मिश्रा, प्रश्मिता, बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग से आकाशित गुप्ता, गर्ल्स विंग से जोया, शिवांगी, सैलजा सक्सेना, महक सिंह और डे बोर्डिंग से मानसी, जय व गगन सहित सभी बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।


कॉलेज के एमडी एचएन जायसवाल ने कहाकि मातायें हमेशा अपने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, भविष्य व सामाजिक व्यवहार के प्रति सतर्क रहती हैं और हमेशा सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं। प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, रश्मि शुक्ला, भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, अनीता मौर्य, इंचार्ज रीना पांडेय, अंशु मिश्रा, नीति सिन्हा और पूर्णिमा सिंह सहित कालेज के समस्त टीचर्स एवं निकुंज परिवार के सभी सदस्यों ने मातृदिवस की हार्दिक बधाई देते हुए माताओं का नमन व अभिनन्दन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ