Pages

बाल निकुंज : बुद्ध पूर्णिमा पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

लखनऊ। बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में ऑनलाइन कविता-पाठ, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने द्वारा कविता पाठ करते हुए वीडियोज, ड्राइंग व उनके जीवन पर आधारित निबंध लिखे, निबंधों को कक्षा के ग्रुप पर ऑनलाइन भेजा गया। 

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में कक्षा 6 की संजना, रिया कक्षा 7 की लव सिंह चौहान, अंश शुक्ला, कक्षा 8 के कृष्ण कुमार चौहान व रितिका वर्मा, कक्षा 9 से पारुशी प्रजापति, वंश गुप्ता का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में कक्षा 6 से पारूल, मानू, कक्षा 7 से ऐश कुमार, कक्षा 8 से आराध्य गुप्ता व अभय वर्मा, कक्षा 9 से इल्मा परवीन व जिवा ज़हर, बाल निकुंज इण्टर कालेज (गर्ल्स विंग) में कक्षा 9 से कनिका त्रिपाठी, दीपाली, निधि, काजल सिंह, बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग शाखा में कक्षा 6 से साक्ष्य, कक्षा 8 से प्रियांशी यादव ने बाजी मारी।

बाल निकुंज इण्टर कालेज (ब्वायज विंग) में कक्षा 6 से यश सोनी, कक्षा 7 से राकेश, कक्षा 8 से नितेश व कक्षा 9 से आनन्द कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशंसा पत्र भेजे गये। कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल व प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें दी और कहाकि भगवान बुद्ध के द्वारा सुझाये गये सत्मार्ग पर चलना चाहिए और समाज से दरिद्रता, अशिक्षा, छुआछूत, भेदभाव को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए कार्य करना चाहिए।

कालेज कोआर्डिनेटर, समस्त प्रधानाचार्य, समस्त इंचार्जेज व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उनकी सराहना की और नकारात्मक सोच से दूर रहने के लिए कहा। क्योंकि यह ऐसा समय है जब हम एकजुट होकर सही दिशा में कार्य करेंगे तो किसी भी भीषण समस्या से निपटा जा सकता है। एक साथ कार्य करने का परिणाम यह है कि प्रत्येक अभिभावक कालेज के साथ खड़ा है। प्रातःकाल प्रत्येक घर में बाल निकुंज खुल जाता है और प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने पठन-पाठन कार्य में लग जाता है। क्योंकि इस समय हम विद्यालय के अन्दर कक्षाओं का संचालन नहीं कर सकते हैं परन्तु बाल निकुंज की कक्षा प्रत्येक घर में संचालित हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ