Pages

बाल निकुंज की सराहनीय पहल : कोरोना महामारी में निराश्रित हुए बच्चों को निःशुल्क करेंगे शिक्षित

लखनऊ। किसी ने भाई को खोया, किसी ने बहन को, किसी ने पति, किसी ने पत्नी, किसी ने माता-पिता तो किसी ने परिवार के कई सदस्यों को खोया। भयावह हुए कोरोना महामारी के दूसरी लहर में अधिकांश परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई। वहीं कई मासूमों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया और कोरोना ने उन्हें अनाथ कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी में अनाथ व निराश्रित हुए बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उठाने का बीड़ा उठाया है। वहीं बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज ने सराहनीय पहल करते हुए कोरोना महामारी के प्रकोप में निराश्रित हुए छात्र-छात्राओं को संस्थापक स्व. शिवसहाय जी ट्रस्ट के माध्यम से प्री. प्राइमरी से इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है।

बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज ने सराहनीय पहल करते हुए कोरोना महामारी के प्रकोप में निराश्रित हुए छात्र-छात्राओं को संस्थापक स्व. शिवसहाय जी ट्रस्ट के माध्यम से प्री. प्राइमरी से इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कालेज की किसी भी शाखा में अधिकतम 50 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा सकता है। जबकि माता अथवा पिता की मृत्यु होने पर उस बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार 50 प्रतिशत तक की शुल्क में छूट प्रदान की जायेगी।

कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने शुक्रवार को ऐसे पीडि़त छात्र-छात्राओं के कल्याणार्थ संस्थापक स्व. शिवसहाय जी निराश्रित छात्र-छात्राओं के शिक्षा योजना की घोषणा करते हुए इसके अनुपालन एवं संचालन के लिए कालेज की समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये। इसके तहत कालेज की किसी भी शाखा में अधिकतम 50 छात्र-छात्राआें को प्रवेश दिया जा सकता है। जबकि माता अथवा पिता की मृत्यु होने पर उस बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार 50 प्रतिशत तक की शुल्क में छूट प्रदान की जायेगी। कालेज की इस योजना का लाभ सरकार द्वारा अनुशंसा या जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी की अनुशंसा के उपरान्त छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जायेगा। 

कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने बताया कि ऐसे निराश्रित छात्र-छात्राएं सेक्टर-'पी' अलीगंज में स्थित कालेज के मुख्यालय बेलीगारद शाखा में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। यदि कोई भी फोन पर जानकारी चाहता है तो कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा के मोबाइल नम्बर 6394479073 पर काल अथवा व्हाटसअप मैसेज करके भी प्राप्त कर सकता है। कालेज की पांच शाखायें शिक्षण का कार्य कर रही हैं, जहां प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक की अंग्रेजी माध्यम कक्षायें संचालित होती हैं। छात्र-छात्रायें अपना आवेदन सादे कागज पर पूर्ण लिखकर कालेज की ई-मेल balnikunj01covid@gmail.com पर भेज सकते हैं। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे न सिर्फ बच्चों की शिक्षा में कोई आर्थिक बाधा आएगी बल्कि शिक्षित होकर वो अपने परिजनों व देश का नाम भी रोशन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ