Pages

जानकीपुरम वार्ड-द्वितीय के पार्षद कार्यालय पर लगा कोरोना जांच शिविर

लख़नऊ। राजधानी में बेकाबू हो चुके कोरोना के कहर की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। लगभग हर क्षेत्र, मोहल्ले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जानकीपुरम इलाके में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद जांच बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को जानकीपुरम वार्ड द्वितीय की पार्षद खुशबूराखी मिश्रा व भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा के प्रयास व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पार्षद कार्यालय पर कोरोना जाँच के लिए कैम्प आयोजित किया गया।

दीपक मिश्रा के मुताबिक कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 लोगों की आरटीपीसीआर और 42 लोगों की एन्टीजन जांच हुई। दीपक ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो काफी राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परेश श्रीवास्तव की देखरेख में टीम ने सभी की जांच की।

इस दौरान चंद्रशेखर शुक्ला, दिलीप वर्मा, पूर्णिमा सिंह, एके सिंह, अंकित पांडेय, राजेश यादव, तेजवीर सिंह सहित करीब 72 लोगों ने जांच करवाई। वहीं सनी दीक्षित, आकाश यादव, राकेश सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिविर आयोजन में अपना सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ