Pages

परिवार संग संक्रमण से निकले तो रोज़े में भी पार्षद पति ने फिर शुरू कर दी समाजसेवा

ज़नसेवा के आगे मां के जाने का दुख भी भुला दिया 
लखनऊ। कोरोनाकाल में मां को खोया, खुद व परिवार के कई सदस्य कोविड की चपेट में आ गए और रमजान के पवित्र माह में रोजा भी रख रहे हैं। इसके बावजूद वह लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कवायद में जुटे हैं और पूरी ताकत झोंक दी है। हम बात कर रहे हैं जानकीपुरम वार्ड-प्रथम की पार्षद शीबा चांद सिद्दीकी के पति व पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी की। कोरोना को मात देने के बाद एक बार फिर वह समाजसेवा में जुट गए। शनिवार को चाँद सिद्दीकी ने वार्ड के कई मोहल्लों में खुद सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोेल का छिड़काव कर सैनेटाइज किया। इस दौरान मडियांव गांव, सरस्वती पुरम, राधेश्याम पुरवा, रानीखेड़ा, जानकीविहार व सेक्टर-"एफ" कालोनी सहित कई मोहल्लों में सैनिटाइजेशन किया गया। 

रोजा रखने के बाद भी खुद कमान संभाले चांद सिद्दीकी ने बताया कि वार्ड के हर गली मोहल्ले में नियमित सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने सभी से घरों में रहने, जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले, मास्क लगाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। जिससे भयावह हो चुके कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की चेन को तोड़ा जा सके।

23 अप्रैल को हुआ था मां का इंतकाल

लगभग एक माह पूर्व जानकीपुरम वार्ड-प्रथम की पार्षद शीबा चांद सिद्दीकी, पति व पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी सहित परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये थे। इसी बीच बीते 23 अप्रैल को चांद सिद्दीकी की माँ कैसरा खातून (65वर्ष) का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था। चांद सिद्दीकी के मुताबिक उनकी माँ का ऑक्सीजन लेवल घटकर 50 से 60 तक पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ