Pages

मारवाड़ी कम्युनिटी किचन पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कही ये बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में अग्रवाल समाज द्वारा संचालित मारवाड़ी कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि अग्रवाल समाज के द्वारा की जा रही है सेवा निसंदेह प्रशंसनीय, वंदनीय एवं अनुकरणीय है। अग्रवाल समाज पूर्व में भी अपना सहयोग हर रूप में करता रहा है और मुझे विश्वास है कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर अग्रवाल समाज के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि भोजन शुद्ध शाकाहारी और बिना प्याज लहसुन के एवं शुद्ध देसी घी से निर्मित है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए लगभग 1200 थालियां प्रतिदिन तैयार की जाती है।

उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज द्वारा 7 मई से निशुल्क मारवाड़ी भोजन की व्यवस्था कोरोना से पीड़ित व्यक्ति व उनके तीमारदारों के लिए की जा रही है। लोकराम अग्रवाल के नेतृत्व में अनिल अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल टाटा, प्रदीप खेतान, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र जिंदल द्वारा अग्रवाल समाज के सहयोग से कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। मारवाड़ी भोजन की थालियों का वितरण अग्रवाल समाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

जिसमें अमित, सचिन कंछल, दिनेश टेकरीवाल, गोपाल अग्रवाल आदि लोगों द्वारा शहर के प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया बलरामपुर हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों में भोजन वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन अनिल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, लोकराम अग्रवाल, सुनील, अभिषेक, एकता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ