Pages

क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने में जुटे चिकित्सक विधायक डा. नीरज बोरा

लखनऊ उत्तर के हर गली मोहल्ले में होगा वृहद सैनेटाइजेशन, टैंकरों को किया रवाना

लखनऊ। कोरोना के दूसरी लहर का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही कुछ कमी आई हो और रिकवरी दर बढ़ी हो लेकिन मौतों के आंकड़े अभी भी डरा रहें है। ऐसे में हर कोई एक दूसरे की जिंदगी बचाने में जुटा है वहीं खुद कोरोना को मात देनें के बाद लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा भी क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने की कवायद में जुटे हैं। क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में सैनेटाइजेशन के लिए विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र विकास निधि से ट्रैक्टर सहित चार सैनेटाइजेशन टैंकर नगर निगम को सौंपा।

जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से विधायक डा. नीरज बोरा ने हरी झंडी दिखाकर चारो नए टैंकरों को रवाना किया। उन्होंने कहाकि शुक्रवार से ही सभी टैंकर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने लगे हैं। वर्ष 2020 में विधायक डा. नीरज बोरा ने अपने क्षेत्र विकास निधि से क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के लिए ट्रैक्टर सहित 5 सैनेटाइजेशन टैंकर नगर निगम को दिया था। पेशे से चिकित्सक विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अब 9 टैंकर की व्यवस्था हो गई है जिससे क्षेत्र के सभी 20 वार्डों के हर गली मोहल्ले में वृहद सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 7 टैंकर जोन-3 और 2 टैंकर जोन-6 के क्षेत्रों में लगाये गए हैं। उन्होंने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने व मास्क लगाने की भी अपील की।

इस मौके पर पार्षद रुपाली गुप्ता, अमित मौर्या, पृथ्वी गुप्ता, पूर्व पार्षद बृज किशोर पांडेय, रंजीत सिंह, जोन - 6 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा, जोन-3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, सेनेट्र्री इंस्पेक्टर रूपेंद्र भास्कर, राजस्व निरीक्षक विवेक मिश्रा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय, सतीश वर्मा, विनय शर्मारामकिशोर लोधी, अमित सिंह चौहान, अतुल मिश्र, अक्षय मिश्रा, धनराज मिश्रा भी मौजूद रहे।

भाजपा पदाधिकारियों व स्थानीय समितियों को भी दी थी सैनिटाइजर मशीन

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने बीते 1 मई को  भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय समितियों को भी बोरा पाॅली क्लीनिक द्वारा प्रदान की गयी बैटरी चालित सैनिटाइजर मशीन एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दवा की किट वितरित की थी। डा. नीरज बोरा ने क्षेत्र में संक्रमित लोगों को घर पर ही दवा उपलब्ध कराये जाने हेतु भाजपा पदाधिकारियों से अपील की। भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने विकराल रुप ले चुकी महामारी से निपटने व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सराहनीय पहल करते हुए बीते अप्रैल माह में अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी थी, जिसमें 25 लाख रुपए की धनराशि नगर निगम को 4 ट्रैक्टर ट्राली सैनिटाइजिंग किट के लिए उपलब्ध करायी थी। डा. नीरज बोरा ने बताया कि उपलब्ध 9 ट्रैक्टर टैंकर से जोन-3 व जोन-6 में अगले सप्ताह से प्रत्येक क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ