Pages

कूड़े से पटा सरकटा नाला, जल निकासी हुई मुश्किल

लोगों में आक्रोश, प्रदर्शन की चेतावनी 

लखनऊ। बरसात का सीजन अभी दूर है लेकिन बुधवार को जोरदार बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कों पर जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम शहर के नाले और नालियों की सफाई करा रहा है, लेकिन कई जगह ऐसी भी हैं जहां सफाई नजर नहीं आ रही है। जोन-6 लखनऊ, के अंतर्गत स्थित सरकटा नाले की समय रहते सफाई न होने से बुरा हाल है। कूड़े से नाला पटा है। इससे बुधवार को हुई बारिश का पानी की निकासी नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने नाले की सफाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

शहर के अधिकांश नाले अतिक्रमण का शिकार हैं, जिसके चलते नगर निगम चाहकर भी समय से नालों की सफाई नहीं करा पाता और बारिश के मौसम में जलभराव से लोगों को परेशानी होती है। जोन छह के अंतर्गत आने वाले सरकटा नाले की हालत भी कुछ ऐसी ही है। इस नाले के आसपास लोगों के घर बने हुए हैं। पुलगुलाम हुसैन से लेकर अहमद हुसैन कोठी तक सरकटा नाले में कूड़ा भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि अभी तो बरसात शुरू भी नही हुई है। पहली बारिश में ही नाले में पानी भर गया है जिस कारण तमाम कीड़े मकोड़े लोगों के घरों में आ रहे हैं। स्थानीय निवासी मो सलीम ने बताया कि इस सम्बन्ध में तमाम सम्बन्धित अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षद बाबू हकीम से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक नाले की सफाई नहीं की गई है। आने वाले दिनों में समस्या और भी गम्भीर हो जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है अधिकारी पहले कई बार सफाई के दावे कर चुके हैं लेकिन नाले के सफाई नहीं हुई, इस बार फिर जलभराव से जूझना होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ