Pages

सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में 12 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा

देहरादून। घातक हो चुके कोरोना की दूसरी लहर का असर शिक्षा पर भी पड़ रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र के समस्त सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में सात मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत ने दी है। कॉलेज अप्रैल तीसरे सप्ताह से ही बंद चल रहे हैं। तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पहले ही विश्वविद्यालय, कॉलेजों में बंदी लागू कर दी थी। 


आमतौर पर ग्रीष्मकालीन अवकाश जून- जुलाई में होता था, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने अभी से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी लागू कर दिया है। उप सचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूर्व और भविष्य के देय अवकाशों को शामिल किया गया है। अब सत्र की शेष पढ़ाई और परीक्षाएं ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद ही हो पाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ