Pages

लिंकन फार्मास्युटिकल्स को 11.85 करोड का शुद्ध लाभ

वित्तीय वर्ष-21 के लिए रु 1.5 प्रति शेयर पर 15 फीसदी लाभांश की अनुशंसा

लखनऊ। हेल्थकेयर कंपनियों में से एक लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष-21 की चौथी तिमाही में रु 11.85 करोड़ का नेट मुनाफ़ा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 9.23 करोड़ रूपये था। इस दृष्टि से कंपनी ने 28.33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कम्पनी का नेट राजस्व रु 77.54 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में रु 75.26 करोड़ था। इस दृष्टि से कंपनी ने 3.03 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके साथ ही कंपनी ने इस दौरान 16.74 करोड़ रूपये का एबिटडा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में रु 13.05 करोड़ था, इसमें 28.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह चौथी तिमाही के लिए ईपीएस 5.92 रूपये प्रति शेयर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.62 रूपये था। 

कंपनी ने रु 10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 1.5 रूपये प्रति शेयर पर 15 फीसदी के लाभांश की अनुशंसा दी है। वित्तीय वर्ष के दौरान लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के प्रोमोटर ग्रुप ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4.9 फीसदी बढ़ा कर 37.25 फीसदी कर ली है जो 31 मार्च 2020 को 32.35 फीसदी थी। प्रोमोटर ग्रुप ने साल के दौरान सैकण्डरी बाज़ार से 9.8 लाख शेयर खरीदे हैं। कंपनी के वित्तीय जोखिम प्रोफाइल में सुधार, पैमाने एवं मार्जिन में विकास तथा स्वस्थ मुनाफ़े के चलते रेटिंग एजेन्सी आईसीआरए ने कंपनी की दीर्घकालिक और अल्पकालिक बैंक सुविधाओं को क्रमशः ए एवं एआई में अपग्रेड कर दिया है। परिणामों और परफोर्मेन्स पर बात करते हुए महेन्द्र पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर, लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने कहा तिमाही एवं पूरे साल के दौरान कंपनी का परफोर्मेन्स सशक्त रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए 1.5 रूपये प्रति शेयर के लाभांश की अनुशंसा दी गई है। कंपनी राजस्व, मार्जिन एवं मुनाफ़े में अच्छी वृद्धि बनाए रखते हुए सशक्त संचालन एवं अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दर्ज कर रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी हम विकास की इसी दर को जारी रखेंगे। अपनी सामरिक विकास पहलों, उत्पाद एवं भौगोलिक विस्तार, संचालानात्मक दक्षता के चलते नज़दीकी एवं मध्यावधि में सभी हितधारकों के लिए अधिकतम मूल्य की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ