Pages

लखनऊ में सप्लाई का पानी पीने वाले जरूर पढ़ें यह खबर

  • पानी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं 
  • 97 स्थानों से लिए गये सैंपल सही पाए गए 

लखनऊ। पानी में कोरोना वायरस पाए जाने की कोई संभावना नहीं है। शहर में सप्लाई किया जा रहा पीने का पानी संक्रमित नहीं है। इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति के लिए सप्लाई हो रहे पानी की जांच करायी है। कोई भी नमूना संक्रमित नहीं पाया गया है। नगर निगम व जलकल प्रशासन ने बुधवार को 97 स्थानों पर पानी के सैंपल लेकर जांच कराने के बाद यह दावा किया है।


यह खबर भी पढ़ें

हवा के बाद अब पानी, सीवेज में मिला corona वायरस



नगर आयुक्त ने बताया कि इण्डियन काउसिंल आफॅ मेडिकल रिसर्च एवं वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाईजेशन की ओर से देश भर में सीवेज सैंपलिंग करायी जा रही है। मंगलवार को रुपपुर खदरा, घण्टाघर, मछली माहौल की सीवेज सैंपलिंग लेकर एसजीपीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेन्ट ने रुपपुर खदरा के सीवेज में कोरोना वायरस होने की पुष्टि की गयी थी। नगर आयुक्त इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह सैंपल नाली व नाले से लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि इलाके की जलकल लाइनों का डिस्पोजल जलकल पंपिंग स्टेशनों पर कराया जाता है। एसपीएस के माध्यम से सीवर का पानी पंपों के माध्यम से भरवारा व दौलतगंज एसटीपी जाता है।


जलनिगम की ओर से पानी को ट्रीटमेन्ट कर ट्रीटेड वाटर का डिस्पोजल कराया जाता है। किसी भी सीवर लाइन का डिस्पोजल सीधे नदी में नहीं किया जाता है। इसके पश्चात जलकल विभाग के माध्यम से पानी में रसायन का प्रयोग कर विसंक्रमित किया जाता है। इसके बाद भी तीनों जलकल में जलापूर्ति किये जाने से पूर्व पानी को क्लोरीनेशन व ओटी टेस्ट किये जाते हैं। सप्लाई हो रहे पानी की जांच राज्य स्वास्थ्य संस्थान अलीगंज से करायी जाती है। इस प्रक्रिया के तहत बुधवार को 97 नमूने लिए गये थे जिसमें से सभी पॉजिटिव यानी सही पाये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ