Pages

विधायक डा. नीरज बोरा ने क्षेत्र का भ्रमण कर किया सैनेटाइजेशन, बांटी खाद्य सामग्री व दवाई

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया। विधायक डा. नीरज बोरा ने गरीबों को खाद्य सामग्री व कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाई वितरित की। 

विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अंतर्गत मोहल्ला सेमरा में गरीबों को खाद्यान्न वितरित करवाया। डा. बोरा ने बताया कि जनसेवा का कार्य जारी है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी में भी लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहाकि इस संकट के समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। डा. नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहाकि जरूरतमंदों की सेवा ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। 

इसके बाद विधायक डा. नीरज बोरा ने अलीगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान अलीगंज वार्ड के अंतर्गत सेक्टर-बी एवं चंद्रलोक गार्डेन क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने के लिए खुद अपने हाथों से सैनिटाइजेशन किया। इसके उपरांत लखनऊ उत्तर मंडल एक के अंतर्गत मोहल्ला मुरमुरी टोला व मल्लाही टोला में मास्क व  सैनिटाइजर वितरित किया। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की। खाद्यान्न वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राम किशोर लोधी, वार्ड अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ला एवं प्रकाश लोधी आदि उपस्थित रहे।

वहीं वृहद सैनिटाइजेशन अभियान में पार्षद पृथ्वी गुप्ता, अमरेश अग्निहोत्री, अजय यादव, ज्ञान प्रकाश अवस्थी, मनोज मिश्रा, राजू वर्मा और मास्क व सेनेटाइजर वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पार्षद रानी कनौजिया, पार्षद संतोष तेवतिया, उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, रुपेश सिंह, महामंत्री जगदीश पाल, आशीष मौर्य, वार्ड अध्यक्ष सतीश द्विवेदी, नीरज यादव, संदीप केसरवानी, अनुराग श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, दिनेश मिश्रा, सेक्टर संयोजक रामू कश्यप, अमित गुप्ता, युवा मोर्चा से अभिनव श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ