Pages

जरूरतमंदों की मदद करना ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का संकल्प - राजीव मिश्रा

लखनऊ। जनप्रतिनिधि हो या समाजसेवी, संकट की इस घड़ी में हर कोई जरूरतमंदों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जरुरतमंदों की हर लगातार मदद कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा जीवन रक्षक दवाईयों से लेकर ऑक्सीजन, मास्क, सेनेटाइजर, भाप लेने वाली मशीन व राशन किट जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिदिन राजधानी के पांच चौराहों पर कैम्प लगाकर समान वितरित कर रही है। 

इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रस्ट द्वारा चौपटिया चौराहा, मालिखा चौराहा, एकता नगर चौराहा एंव दुबग्गा चौराहे पर कैम्प लगाकर मास्क, सेनेटाइजर, भाप लेने वाली मशीन वितरित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि वितरण के साथ ही उनकी टीम निरंतर जरुरतमंदो के संपर्क में रहती है और टीम के सभी सदस्य अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ के हर गरीब जरूरतमंद लोगों को इस कोरोनाकाल में हर जरूरत का समान मुहैया कराना ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का संकल्प है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ