Pages

विधायक डा. नीरज बोरा से बोला दिव्यांग, कोटेदार नहीं देता राशन

लखनऊ। कोरोना संकट की इस घड़ी में कोई भूखा न रहे और हर घर में चूल्हा जल सके, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इस दौरान निःशुल्क राशन भी वितरित किया जा रहा है लेकिन कोटेदार सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकारी उचित दर की दुकानों में राशन वितरण के दौरान  कोटेदारों की मनमानी जारी है। केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रविवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मल्लाही टोला प्रथम वार्ड के अंतर्गत मोहल्ला मल्लाही टोला का भ्रमण करने पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा से दिव्यांग श्याम चौहान ने कोटेदार राजकुमार गुप्ता पर राशन न दिए जाने का आरोप लगाया।

परचून दुकान के सहारे किसी तरह परिवार व अपना जीवन यापन कर रहे दिव्यांग श्याम चौहान ने बताया कि उसका दो यूनिट का राशन कार्ड बना हुआ है, लेकिन कोटेदार राशन नहीं देता है। जिसपर विधायक डा. नीरज बोरा ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी खाद्य आपूर्ति आरडी पाण्डेय से फोन पर वार्ता की एवं जांचकर दोषी पाए जाने पर कोटेदार राजकुमार गुप्ता की दुकान निरस्त किए जाने की बात कही। 

खदरी में वितरित किया निःशुल्क राशन

इससे पहले विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम के अंतर्गत खदरी में स्थित उचित दर विक्रेता राहुल संखवार की दुकान पर पोर्टेबिलिटी सुविधा के अन्तर्गत अन्य जनपदों के राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरित  कराया। 

उन्होंने अन्य जनपदों के उपस्थित राशनकार्ड धारक नवल  किशोर (निवासी शाहजहॉपुर), राम गोपाल, बृजरानी, प्रकाशिनी (निवासी सीतापुर), संजय सिंह (निवासी हरदोई) को उनके राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 5 किग्रा प्रति यूनिट की मात्रानुसार निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया। विधायक डा. नीरज बोरा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही उपरोक्त निःशुल्क खाद्यान्न योजना के सम्बन्ध में कार्ड धारकों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किये जाने की अपील की और उनका कुशलक्षेम भी पूछा।

उपस्थित राशन कार्डधारकों ने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की सराहना की। इस दौरान पार्षद रन्नो लोधी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, हसनगंज संतोष कुमार सिंह, आपूर्ति  लिपिक वीरेन्द्र  तिवारी एवं कार्तिकेय राय भी उपस्थित रहे। कोरोना संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जरुरतमंदों को प्रति यूनिट 5 किलों निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। इसकी हकीकत को परखने के लिए लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा क्षेत्र में निरन्तर उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं।

अलीगंज में भी कोटेदार पर लगा था मनमानी का आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब राशन कार्डधारकों ने विधायक डा. नीरज बोरा से कोटेदार की मनमानी की शिकायत की हो। बीते 25 मई को चन्द्रलोक कालोनी अलीगंज में स्थित उचित दर विक्रेता संजय मिश्रा की दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा से कार्डधारकों ने निःशुल्क राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी। क्षेत्रीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता ने भी विधायक डा. नीरज बोरा को बताया था कि उचित दर विक्रेता संजय मिश्रा कोरोनाकाल में भी जरुरतमंदों को राशन वितरण में मनमानी कर रहा है। जबकि एक कार्डधारक ने आरोप लगाया था कि कोटेदार उनका राशन कार्ड दो साल से अपने पास रखे है और राशन भी नहीं दे रहा है। इस बात पर विधायक डा. नीरज बोरा ने नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद हसनगंज क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह को उक्त प्रकरण की जांच कर दोषी पाये जाने पर दुकान निरस्त किये जाने का आदेश दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ