Pages

विज्ञान फाउंडेशन ने वितरित किया राशन व मेडिसिन किट

लखनऊ। कोविड महामारी के दूसरे वेब के चलते प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण लोगों का कामकाज रुक गया है। इस वजह से आमदनी का कोई जरिया नहीं है जिसके चलते लोगों को अपना परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में लोग एक तरफ जहां सरकार से तो दूसरी तरफ स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद की आस लगाए हुए हैं क्योंकि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आगे बढ़ चढ़कर लोगों की काफी मदद की गई थी। इस कड़ी में जहां सरकार लोगों के लिए एक तरफ मदद का हाथ बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी संस्थाएं भी इस काम में पीछे नहीं हैं। जनमानस की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विज्ञान फाउंडेशन द्वारा टीडीएच के सहयोग से जनपद लखनऊ की विभिन्न मलिन बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को 300 परिवारों को राशन किट व स्वास्थ्य  किट वितरित किया गया । 

इस मौके पर विज्ञान फाउंडेशन के संजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह राशन उन गरीब व असहाय तथा विधवा विकलांग परिवारों को उपलब्ध कराया गया है जिनके सामने आज खाने पीने की चुनौती बनी हुई है अपना परिवार चलाने में काफी जद्दोजहद कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास संस्था द्वारा निरंतर जारी रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि राशन किट में 10 किलो चावल 10 किलो आटा 2 किलो चना की दाल 1 किलो चीनी 1 किलोग्राम सरसों का तेल 1 किलो रिफाइंड तेल 1 किलो ग्राम नमक 250 ग्राम हल्दी 250 ग्राम चाय पत्ती, 250 ग्राम सोया बड़ी शामिल था वहीं स्वास्थ्य किट में 1 स्टीम इनहेलर, 1 थर्मामीटर 4 डिटॉल साबुन, 1 सैनिटाइजर 1मास्क मौजूद था।

उन्होंने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य किट के बारे में विस्तृत जानकारी देकर  उन्हें उपयोग करने की विधि भी बताई गई। इस मौके पर विज्ञान फाउंडेशन के गुरुप्रसाद ,अमित, राहुल, महेश, अरविंद, साहब बक्स, भूपेंद्र सिंह, अमर सिंह , भीम पाल, के साथ बस्ती की वॉलिंटियर्स का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ