Pages

सीजनल अमीन संघ ने एस्मा लगाने का किया विरोध

विनियमितिकरण न होने पर सीजनल अमीन व अनुसेवक एस्मा के तहत जेल जाने को तैयार 

लखनऊ। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने कर्मचारी संगठनों पर एस्मा लगाकर आन्दोलन करने पर  सरकार ने रोक लगा दी है। संगठन ने इसका कडा विरोध किया है सीजनल अमीन व अनुसेवको का सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के नेत्रत्व में प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे है। अब तक धरना, प्रदर्शन, अनशन, देहदान,नेत्रदान, जल सत्याग्रह व जल समाधी का भी प्रयास कर चुके हैं। राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी कर चुके हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की हम अपनी मांग को पुरा करने के लिए एस्मा के तहत जेल भी जाने को तैयार है। सरकार का दमनात्मक रवैया हम बरदास्त नहीं करेगे अगर समय रहते सरकार ने वार्ता कर मांगे पूरी नहीं की तो कडे़ आन्दोलन के लिए संगठन के सदस्य आम सहमति से विचार करेंगे। 

वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको का सम्पूर्ण समायोजन कर दे तो आन्दोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार हमें डराने की कोशिश न करे। 

                      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ