Pages

यूपी में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील की घोषणा, जानिये कहां रहेगी बंदी, क्या हैं शर्तें

लखनऊ-कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने पर कर्फ्यू में कुछ ढील देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है। लखनऊ समेत प्रदेश के 20 जिलों को छोड़कर 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील रहेगी। हालांकि शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। 

जिन जनपदों में करोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है, वहां पर नई गाइडलाइन के तहत फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को सभी जिलों में साप्ताहिक बंदी भी रहेगी। पहले सोमवार को भी बंदी रहती थी, इस बार इसे समाप्त कर दिया गया है। 

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गाइड लाइन जारी कर दीं हैं, कहा गया है कि कंटेंनमेंट जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में साप्ताहिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के साथ सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठन सुबह सात बजे से शाम से सात बजे तक खुले रहेंगे। यूपी में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में जिन शहरों को छूट दी गई है, वहां पर कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में कर्मचारियों की संपूर्ण उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। 

इसके साथ ही निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे।इसके अलावा औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। रेस्टोरेंट से सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी या पैकिंग की ही व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षक व कर्मचारियों को प्रोटोकोल के साथ छूट रहेगी। 

सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना जा सकेंगे। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी।  समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। 

कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट से अभी होम डिलीवरी ही होगी। जबकि हाईवे के किनारे ढाबे खुलेंगे मॉल खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल व क्लब ये सब बंद रहेंगे।

लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं

लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा  में छूट नहीं दी गई है।

उत्तर प्रदेश में रिकवरी दर 96.4% 

कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष एक माह में 87 फीसदी की गिरावट हो गई है। वर्तमान में 41,214 कोरोना केस एक्टिव हैं। रिकवरी दर 96.4% हो गई है।

जिस प्रदेश के बारे में विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की थी कि यहां मई में हर दिन एक लाख नए कोरोना मरीज सामने आएंगे, वहां बीते 24 घंटो में 1,908 मरीज पाए गए हैं। दैनिक मरीजों की यह संख्या 24 अप्रैल को आये 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के सापेक्ष महज 05 फीसदी है। बीते 24 घंटों में 6,713 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 28 हजार प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ