Pages

शादी, समारोह में मेहमानों की संख्या की गयी सीमित, यूपी सरकार का नया आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले घट रहे हैं मगर गाँवों में संक्रमण बढ़ रहा है। इसके अलावा हालात पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके चलते कुछ पाबंदियां और बढ़ा दी गई हैं। नई गाइडलाइन्स के अनुसार शादी-विवाह और अन्य समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शाामिल हो सकेंगे, अभी तक यह संख्या पचास थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है।

दिशानिर्देशों के मुताबिक एक समय मे अधिकतम 25 लोगों की ही मौजूदगी की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सभी आयोजनों में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है। 

कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 90.60

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। एक दिन में कुल 2,79,581 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 90.60 हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 4,52,31,090 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 8,727 नये मामले आये हैं। अब तक 14,83,249 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1,36,342 एक्टिव मामलों में से 99,891 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।  

32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई

श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,77,548 क्षेत्रों में 6,24,287 टीम दिवस के माध्यम से 3,51,05,432 घरों के 16,79,99,716 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,19,42,983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,52,24,527 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जनपदों में अब तक 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को एक दिन में 1,12,309 तथा अब तक 5,27,193 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है।
28,742 गांव में संक्रमण मिला

गांव में निगरानी समितियों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर कोविड लक्षण की जानकारी की जा रही है। इस अभियान के तहत निगरानी समिति 79,512 गांव में पहुँची है। जिसमें से 28,742 गांव में संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि 68 प्रतिशत गांव अभी संक्रमण से बचे हैं। इन गांवों में संक्रमण न फैले इसके लिए ग्राम निगरानी समितियों को और सतर्क एवं सावधान रहने के निर्देश दिए गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ