Pages

उत्तर प्रदेश में संक्रमण से नहीं कम हो रहीं मौतें, 24 मई के बाद सरकार ने लिया यह फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में 24 मई को समाप्त हो रहे आंशिक कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया है। हालांकि पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी। 

बता दें कि सरकार पहले भी कर्फ्यू बढ़ा चुकी है। पहले रात्रि कर्फ्यू लगाया गया। इससे बेहतर परिणाम मिलने पर शनिवार व रविवार को पाबन्दी लगायी गयी। इसके बाद शनिवार और रविवार के साथ ही सोमवार को भी पाबंदी लगा दी गयी। संक्रमण की दर कम होने पर सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया। 

दरअसल, यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद से लगातार संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है। सरकार का मानना है कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी। 

Lucknow में 291 नए लोग संक्रमित, 21 की मौत 

शनिवार को 24 घंटे में 291 नए लोग संक्रमित हुए और 21 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ में अब तक 2,361 लोग कोरोना से मौत हो चुकी है। संक्रमण लगातार घट रहा है लेकिन मौतों में अभी तक कमी नहीं आई है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानी में संक्रमितों की संख्या 286 रही थी। इस दौरान 12 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 6,046 नये मामले

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 3,06,548 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें 1 लाख 30 हजार से अधिक टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है तथा 1,18,346 सैम्पल जनपदों से टेस्टिंग के लिए भेजे गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 93.20 हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 4,64,19,134 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 6,046 नये मामले आये है जो 24 अप्रैल के मामलों से 84.20 प्रतिशत कम है। 17,540 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अब तक 15,51,716 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 94,482 एक्टिव मामलों है जो 30 अप्रैल के कुल एक्टिव मामलों से 69.60 प्रतिशत कम है।

श्री प्रसाद ने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,27,26,977 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 33,32,714 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,60,59,691 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जनपदों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को वैक्सीन लगायी जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ