Pages

विश्व मजदूर दिवस : चित्रकला के माध्यम से बाल निकुंज के बच्चों ने दिया ये संदेश

लखनऊ। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं में शनिवार को ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6, 7, 8 और कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बड़ी दिलचस्पी ली। 

इस अवसर पर बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से मजदूरों की मेहनत को कागजों पर उकेरा और मजदूरों की सच्चाई ईमानदारी के साथ-साथ उनके कठिन परिश्रम का हौसला अफजाई करने का प्रयास किया। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में कक्षा 6 में दुर्गादास प्रजापति को प्रथम स्थान मिला तो वहीं कक्षा 8 में पिंकी कुमारी को प्रथम स्थान मिला। जबकि कक्षा 9 में सौम्या विश्वकर्मा को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। 

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में कक्षा 9 बी में अभिषेक प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया तो कक्षा 9 ए में पारूषी चौहान प्रथम पुरस्कार की हकदार बनी। जबकि कक्षा 8 में रिषभ सिंह चौहान और कक्षा 6 में संजना प्रजापति को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके अलावा रिया सिंह चौहान, लवली सिंह चौहान, प्रियांशु त्रिवेदी, नितिन व शुभम गुप्ता सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया।

बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग में कक्षा 9ए में दीपशिखा, कक्षा 9बी में सपना आर्या को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। संस्थान के एमडी एचएन जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम ऑनलाइन बच्चों को उपलब्ध करा दिया गया है। यथासमय अनुकूल होने पर प्रधानाचार्यों द्वारा इन विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ