Pages

हल्दीघाटी युद्ध दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे 15 कुलपति

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा ने हल्दीघाटी युद्ध दिवस के उपलक्ष्य में 18 जून को ‘भगवदगीता और महाराणा प्रताप : राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकार के सन्दर्भ में’ विषय पर तरंगाधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है। कार्यक्रम के संयोजक और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृपाशंकर चौबे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संगोष्ठी का पहला सत्र पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा। जिसमें गुजरात राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रवि आर. त्रिपाठी, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी, पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक बी. नाग रमेश, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पेंसिया, राजस्थान स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स के कमांडेंट पंकज चौधरी भाग लेंगे।

प्रो. चौबे ने बताया कि दूसरा सत्र अपराह्न 3 बजे शुरू होगा जिसमें सारस्वत अतिथि के रूप में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. एस. दुबे, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. तिवारी, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक ऐमा, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. वेंकटेश्वरलु, त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाप्रसाद परसईन, साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा ए. गुप्ता, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदेवोत, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश, भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत की कुलपति प्रो. सुषमा यादव, भक्त कवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़ के कुलपति प्रो. चेतन त्रिवेदी और नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राममोहन पाठक भाग लेंगे।

दोनों सत्रों की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। पहले सत्र का संचालन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के दर्शन व संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्याय करेंगे और दूसरे सत्र का संचालन स्त्री अध्ययन विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुप्रिया पाठक करेंगी। पहले सत्र में प्रति कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट और दूसरे सत्र में प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। कार्यक्रम का आरंभ संस्कृत विभाग के अतिथि अध्यापक डा. वागीशराज शुक्ल के मंगलाचरण से होगा। दोनों सत्रों के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के फेसबुक, यू-ट्यूब चैनल और ट्विटर पर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ