Pages

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने न्याय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश में कोरोना से मृतक व्यापारियों के परिजन को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का ₹10 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग को पूरे प्रदेश में ज्ञापन दो अभियान शुरू किया है। मंत्रियों एवं विधायकों के द्वारा मुख्यमंत्री तक मांग पहुंचाने की कड़ी में लखनऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की एवं उनसे मृतक व्यापारी के परिजन को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में मौजूद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं    लखनऊ के महामंत्री सुरेश छाबलानी ने राजधानी लखनऊ के बाजारों को 7 जून से खोलने एवं बिजली के बिलों सहित ब्याज में छूट दिए जाने की भी मांग न्याय मंत्री से की। उन्होंने बताया कि न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने आश्वासन दिया है कि सभी विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही होगी और इस पत्र को मुख्यमंत्री तक तुरंत पहुंचाकर उनसे वार्ता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ