Pages

कोरोना से अनाथ बच्चों की उड़ान को पंख देगा अवध स्काई क्रिकेट एकेडमी

लखनऊ। क्रिकेट के फलक चमकने का सपना देखने वाले कुछ बच्चों से कोरोना ने भले ही उनके माता-पिता को छीनकर उन्हें बेसहारा कर दिया हो। लेकिन ऐसे बच्चों को अब क्रिकेट अकादमी गोद लेगी और उनके सपनों को साकार कराने का प्रयास करेगी। ऐसे बच्चों की जिंदगी में आए सूनेपन को भरते हुए अवध स्काई क्रिकेट एकेडमी ने उनके सपनों को पंख देने का जिम्मा उठाया है। राजधानी लखनऊ के चिनहट और छठा मील सीतापुर रोड पर संचालित हो रही अवध स्काई क्रिकेट एकेडमी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के ऐसे बच्चे जिन्होंने माता-पिता को कोरोना वायरस के चलते खो दिया हो उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण देने का काम करेगी। 

पूर्वांचल क्रिकेट संघ के डायरेक्टर एवं अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के सचिव उमर कमाल ने बताया कि कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन खत्म होने के बाद अकादमी खोली जाएगी तो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक गरीब एवं अनाथ बच्चों को अकादमी में निशुल्क ड्रेस एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ-साथ उनकी पढ़ाई हेतु सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा ताकि शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट में भी अपना भविष्य बनाएं।

उमर कमाल ने बताया जो भी बच्चे इसका लाभ उठाना चाहते हैं वह व्हाट्सएप नंबर पर 884060 2104, 9935508658  अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क केवल आधार कार्ड एवं विद्यालय का आई कार्ड भेजकर करा सकते हैं। सत्यता की जांच पड़ताल करने के बाद इन बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसका लाभ अकादमी  में पहले से खेल रहे बच्चों को भी मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ