Pages

बाल निकुंज : कुछ इस अंदाज में बच्चों ने की पर्यावरण संरक्षण की अपील

लखनऊ। बढ़ती आबादी के बीच घटते जंगल, तेजी से हो रही पेड़ो की कटान, लगातार बढ़ रहा वाहनों का प्रदूषण न सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहा है। भयावह हुए कोरोना के दूसरी लहर में हुई मौतें और ऑक्सीजन के लिए मचा हाहाकार इसी का परिणाम है। ऐसे में अभी भी लोग नहीं सुधरे तो इसके घातक परिणाम देखने को मिलेंगे। शुद्ध हवा और स्वच्छ पर्यावरण वक्त की जरूरत है। इसके लिए पेड़ों का महत्व किसी से छिपा नहीं है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की समस्त शाखाओं में आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने न सिर्फ अपनें घरों में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया बल्कि सभी से पौधा लगाने की अपील की। 

बच्चों ने "सांसे हो रहीं हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम", "पर्यावरण को जो न बचाएंगे, तो हम धरा पर न रह पाएंगे, "सबको देनी है ये शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा", "बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ हरियाली" जैसे स्लोगनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। इस प्रतियोगिता में कक्षावार बच्चों की चित्रकला का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इन विजेताओं को कोरोना का कहर समाप्त होने के बाद पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। 

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के प्ले ग्रुप में दिव्या मिश्रा ने प्रथम, नर्सरी में अलिशबा ने प्रथम, इलमा ने द्वितीय, आयुष ने तृतीय, केजी-1 में इशिका यादव ने प्रथम, जयंती प्रजापति ने द्वितीय, ओम ने तृतीय और केजी-2 में अरशान अली ने प्रथम, आर्यन गुप्ता ने द्वितीय, आदित्य सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा-एक में पीहू कनौजिया प्रथम, शौर्य पाण्डेय द्वितीय, साक्षी तृतीय, कक्षा - 2ए में सौम्य यादव प्रथम, आयुष मिश्रा द्वितीय, अदविक शुक्ला तृतीय, कक्षा - 2बी में अर्णव वर्मा प्रथम, प्रत्यूष शर्मा द्वितीय, शिवन्या कौर तृतीय स्थान पर रहे। 

कक्षा - तीन में श्रिया वर्मा ने प्रथम, नविका अग्रवाल ने द्वितीय, आदविक सिंह ने तृतीय, कक्षा - 4ए में प्रशांत शुक्ला ने प्रथम, समृद्धि श्रीवास्तव ने द्वितीय, धारा शुक्ला ने तृतीय, कक्षा - 4बी में कृष्णा कनौजिया ने प्रथम, आरोही ने द्वितीय, रुद्रांश ने तृतीय, कक्षा - 5 में निखिल राजपूत ने प्रथम, गरिमा वर्मा ने द्वितीय, आदर्श ने तृतीय स्थान हासिल किया।

देखें वीडियो https://youtu.be/-D2ap1XcDLc

कक्षा - 6ए में जान्हवी धनगर प्रथम, अंश जायसवाल द्वितीय, संजना प्रजापति तृतीय, कक्षा - 6बी में रिया यादव प्रथम, अलीशा गुप्ता द्वितीय, अंजली पटेल तृतीय, कक्षा - 7ए में ओशियन सिंह प्रथम, अविका दीक्षित द्वितीय, प्रियांशी तृतीय, कक्षा - 7बी में विशेष सिंह प्रथम, अभय यादव द्वितीय, प्रभात तृतीय, कक्षा - 8ए में श्वेज प्रथम, ऋषभ द्वितीय, नितिन तृतीय, कक्षा - 8बी में रितिका वर्मा प्रथम, दीपक राजपूत द्वितीय, आदित्य बरनवाल तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा - 9ए में पारुषी प्रजापति ने प्रथम, खुशबू गुप्ता ने द्वितीय, वंशिका गुप्ता ने तृतीय, कक्षा - 9बी में प्रियांशु त्रिवेदी ने प्रथम, कक्षा - 10ए में भावना गुप्ता ने प्रथम, सपना प्रजापति ने द्वितीय, यश गुप्ता ने तृतीय और कक्षा - 10बी में अभिषेक कुमार ने प्रथम, निखिल त्रिवेदी ने द्वितीय, दिलीप राय ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल व प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और सभी से पौधा लगाने की अपील की। जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ