Pages

व्यापारी नेता कन्हैयालाल मौर्या के आकस्मिक निधन से व्यापारी समाज में शोक

कन्हैया लाल जैसा वफादार साथी भाग्य से मिलता है - संदीप बंसल

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के वरिष्ठ महामंत्री एवं लखनऊ शराब एसोसिएशन के महामंत्री समाजसेवी कन्हैया लाल मौर्य का आकस्मिक निर्धन हृदयाघात से बीती रात 11 बजे हो गया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में व्यापारी उनके निवास पर एकत्र हो गए। उनके निधन से व्यापारी समाज में शोक की लहर है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कन्हैयालाल मौर्य के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल जैसा वफादार निष्ठावान और मेहनती साथी बड़े भाग्य से मिलता है। उनका आकस्मिक चले जाना संगठन के लिए अत्यंत कष्टकारी है। 

स्व. कन्हैयालाल मौर्या
संदीप बंसल ने बताया कि कन्हैया लाल मौर्य उनके साथ 26 वर्षों से जुड़े थे और 11 जुलाई 1996 को डीजल पेट्रोल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में राज भवन पर हुए प्रदर्शन के दौरान उनके साथ उन्होंने 3 दिन की जेल यात्रा भी की थी। शनिवार को भैसा कुंड बैकुंठ धाम पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों में विभिन्न संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे। प्रदीप अग्रवाल, सुरेश छाबलानी, राजीव बंसल, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, जावेद बेग, आसीम मार्शल, मोहनीश त्रिवेदी, अश्वन वर्मा, नीरज गुप्ता, पतंजलि सिंह, प्रबोघ  जैन, रितेश गुप्ता, आनंद रस्तोगी, अजय त्रिपाठी, रविन्द्र गुप्ता, रामबाबू रस्तोगी, वकील अहमद, श्रवण मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मोदी, परवेज अख्तर, अनिल अग्रवाल, रमेश शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ