Pages

कोरोना संक्रमितों व जरूरतमंदों की मदद कर रहा है एम्ब्रियोनिक फ़ाउंडेशन


लखनऊ। एम्ब्रियोनिक फ़ाउंडेशन, लखनऊ द्वारा सोशल मीडिया और तकनीक के संगम से कोरोना महामारी से निपटने व आम जन-मानस को राहत पहुँचाने हेतु एमरिका (एम्ब्रियोनिक मेडिकल रेलीफ़ इन्फ़र्मेशन सेल फ़ोर असिस्टन्स) नाम का प्रयास शुरू किया हैं। 

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से लोगों की मदद हेतु इस युवा संस्थान ने 24 घंटे संचालित होने वाली व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन की शुरुआत अप्रैल में की गई थी। इस हेल्पलाइन के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों तक ज़रूरी दवाओं, इंजेक्शन, ऑक्सिजन सिलेंडर, हॉस्पिटल बेड्स, आईसीयू बेड्स आदि की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ नि:शुल्क चिकित्सीय सलाह डॉक्टरों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसके लिए एक मास्टर व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें सभी स्वयंसेवक याची की समस्या को निर्देशित फॉरमेट में भेजते हैं। समस्या के प्राप्त होते ही तुरंत उससे क्षेत्र विशेष के स्वयंसेवकों को भेज दिया जाता हैं।

इस कोविड़ हेल्पलाइन पर मैसेज आने पर घंटे भर के भीतर राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता हैं। फाउंडेशन 189 स्वयंसेवकों के साथ दिल्ली एनसीआर, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व प्रयागराज जैसे शहरों में सहायता पहुँचाने में सफल रहा है। लोगों को तकनीक व सोशल मीडिया के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराने व कोरोना के प्रति जागरूख करने के लिए विभिन्न जन-जागरण अभियान भी निरंतर एमरिका के माध्यम से फाउंडेशन करता रहा है। 

कोरोना की दूसरी लहर के सबसे कठिन समय में इस हेल्पलाइन से औसतन 100 यांचियों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाता था, जो अब धीरे-धीरे लोगों के स्वस्थ व संक्रमण कम होने के कारण सहायता मांगने वालों की संख्या में कमी दिखाई दे रही हैं। हालांकि संस्थान अध्यक्ष समर्थ सिंह ने इस प्रयास को तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रदेश के और भी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने व इस संकल्प से कई और युवा स्वयंसेवकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा हैं। इसके लिए अन्य सहायता समूहों को साथ लेकर विभिन्न कार्य-योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। 

फाउंडेशन आने वाले हफ्तों में एमरिका के ही तर्ज पर योग के प्रति जागरूखता बढ़ाने के लिए निःशुल्क ऑनलाइन योगा क्लासेस का भी आयोजन करेगा। फाउंडेशन उपाध्यक्ष हृतिक सिंह के अनुसार इस प्रयास के माध्यम से 'फिट इंडिया' मुहिम को बल मिलेगा तथा योग से शाररिक व रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास होने से कई शारीरिक व मानसिक रोग की समस्याओं को भी दूर किया जा सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ