Pages

कोविड किट वितरण संग पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर जितनी तीव्र थी उतनी ही तीव्रता से ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने कोरोना पर विजय प्राप्त करने के निमित्त महाअभियान चलाया। इस दौरान कोविड दवाइयां, ऑक्सीजन, भाप मशीन, नेबुलाइजर, मास्क, सेनेटाइजर, भोजन, वस्त्र वितरण के साथ ही जनजागरण करके पूरे शहर के कोने कोने में अपनी सक्रिय, सहज, सुलभ और सारगर्भित सेवा भाव के साथ निरन्तर असहायों और गरीबो की चाह की राह बनी रही। उक्त बात ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजीव मिश्रा ने सोमवार को गढ़ी कनौरा में पुलिसकर्मियों के भव्य सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।

आज राहुल तिवारी, नवीन मिश्रा, मनोज जयसवाल, शिवकुमार, रामबाबू, आयुष मिश्रा, अभयराज, सुरेश, राकेश भारती, सूर्यांश मिश्रा, गौरव पांडेय, गंगा प्रसाद, सचिन मिश्र, प्राँशू मिश्रा, शत्रुघ्न रावत, सपना कनौजिया, उमाशंकर सहित ममता टीम की देखरेख समिति, चयन समिति और वितरण समिति के प्रमुख पदाधिकारीगण की उपस्थिति में गढ़ी कनौरा सहित कई बस्तियों में कोविड किट वितरित की गई। विदित हो कि ममता के इस विहंगम महाअभियान की चारो तरफ से सराहना के संदेश लगातार आ रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ